रायपुर - बिरनपुर साम्प्रदायिक हिंसा मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Baghel ) का बड़ा बयान सामने है। उन्होंने ( CM Baghel ) कहा कि, जल्द ही हम सब बिरनपुर जाएंगे। अभी वहां शांति व्यवस्था बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बीजेपी पर बरसे हुए सीएम ने कहा कि, भाजपाइयों ने वहां आग भड़काने का काम किया है। जिसने भी हिंसा फैलाने का काम किया किसी को नहीं छोड़ेंगे। चाहे वह कोई भी हो, किसी भी संगठन से हो, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी।
बिरनपुर में हिंसा 8 अप्रैल को हिंसा हुई थी
आपको बता दें कि, बिरनपुर में हिंसा 8 अप्रैल को दो बच्चों के विवाद के बाद शुरू हुई। हिंसा में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू कर दी थी। इस हिंसक झड़प के बीच गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इस घटना को लेकर लोगों का काफी गुस्सा फूट पड़ा था।
बीजेपी राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है
वहीं इस मामले को लेकर PCC चीफ मोहन मरकाम का भी बयान सामने आया है। उन्होंने हेट स्पीच को लेकर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने हेट स्पीच को लेककर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पुलिस थाने जाने पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। पीसीसी चीफ ने कहा कि, छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है। कुछ मुद्दों को लेकर बयानबाजी के माध्यम से सौहाद्र बिगड़ रहा है। अगर पुलिस इन मुद्दों को लेकर जांच कर रही है तो बीजेपी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - Pulwama Attack: कांग्रेस नेता का सनसनीखेज बयान, कहा- ‘पुलवामा आतंकी हमले के लिए 300 किलो RDX नागपुर से गया’
Comments (0)