MP Politics: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी तैयारियों में तेजी कर दी हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होता जा रहा है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) से रोज की ही तरह आज भी सवाल पूछा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, झूठी घोषणा ना करें फिर से जनता को गुमराह न करें क्योंकि पुराने वचन आपने पूरे नहीं किए । आपने कहा था मध्य प्रदेश की श्रमिक महिलाओं के लिए रैन बसेरे खोले जाएंगे लेकिन आपके कार्यकाल में एक भी रेन बसेरा नहीं खोला गया।
विकास यात्रा आगे बढ़ रही
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, विकास यात्रा नवाचार करके लगातार आगे बढ़ रही है अब तक 24518 लोकार्पण हो चुके हैं 18552 शिलान्यास हो चुके हैं 426959 लोगों के जो विभन्न आवेदन आये थे उनकी स्वकृति हो गई है। आज दो नवाचारों की चर्चा करूंगा इंदौर जिले में मानसिक रुप से बीमार बहनों के लिए होम अगेन केंद्र खोला गया है जिसके संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सेवी संस्था को सौंपी गई बुरहानपुर जिले में छात्रावासों के कायाकल्प और बेहतर प्रबंधन के लिए छात्रावास कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। अनेकों नवाचार किये जा रहे है।
चीतों के शिफ्ट होने पर कहा
कूनो नेशनल पार्क में चीतों के शिफ्ट होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज एक और अच्छी खबर है कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने वाला है। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद दूंगा यह उनका विजन है फिर से चीते पुनर्स्थापित हो रहे हैं भारत की धरती पर एशिया महाद्वीप में और वो भी मध्यप्रदेश के कूनो में आज 12 चीते आएंगे और चीतों का कुनबा 20 हो जाएगा।
Comments (0)