गुना। मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र से सांसद केपी यादव पासपोर्ट कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सांसद केपी सिंह यादव ने पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया। लोकसभा चुनाव 2019 में गुना से केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हरा दिया था। सिंधिया उस समय कांग्रेस में थे। पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन केपी यादव ने कर दिया है। जिसके बाद इसे कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी में एक दूसरे को नीचा दिखाने की राजनीति करार दिया।
सांसद के साथ आए समर्थक फीता ,नारियल और मिठाई और पंडित जी को लेकर पहुंचे थे। सांसद के पी यादव ने कहा कि आज शुभ दिन था। इसलिए लोकार्पण कर दिया बाद में विभाग से संबंधित कोई बड़ा जनप्रतिनिधि आएगा तो दोबारा करवा लेंगे। सांसद केपी यादव ने कहा कि उद्घाटन में पहले ही काफी विलंब हो चुका है। मुझे आना भी था यहां आकर पता चला कि अब तक 700 पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। मैं चाहता था कि केंद्रीय मंत्री लोकार्पण करें क्योंकि क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र से सांसद केपी यादव पासपोर्ट कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
Comments (0)