सावन माह में ओंकारेश्वर आने वाली श्रद्धालुओं और कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही दिन के समय प्रतिबंधित की गई है। सावन में कावड़ियों की भीड़ ओंकारेश्वर आवाजाही करने से मार्ग पर बार-बार जाम लगने से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
ओंकारेश्वर तक निकलती है कावंड़ यात्रा
रविवार को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में बताया कि जुलाई और अगस्त 2023 में आने वाले सावन और भादौ सोमवार के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक जाम होने की संभावना और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 जुलाई से 28 अगस्त तक भारी वाहनों का परिवहन खंडवा से इंदौर के बीच राजमार्ग पर प्रतिबंधित किया है। गौरतलब है कि जिले में कावड़ यात्रा ओंकारेश्वर तक निकाली जाने की परंपरा प्रचलित है।
कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। श्रावण मास में बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान और दशनार्थ खंडवा जिले और आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं के आगमन होता है। खंडवा- इंदौर अत्यंत व्यस्ततम सड़क मार्ग है। इसमें भारी और हल्के वाहन का आवागमन निरंतर रूप से चलता रहता है।
भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया
श्रद्धालुओं के निर्वाध परिवहन, सार्वजनिक सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से जनसामान्य की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यह खंडवा-इंदौर मार्ग को भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए जाने और भारी वाहनों के आवागमन में कोई व्यवधान ना हो इसके लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की मांग कई समाजसेवी और संगठनों द्वारा की गई थी।
इसके मद्देनजर इंदौर- इच्छापुर हाईवे पर संचालित होने वाले भारी मालयान जनहित और सार्वजनिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 तथा केंद्रीय मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए सावन सोमवार 10 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रातः छह बजे से रात्रि दस बजे तक इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी मालयान वाहन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इंदौर से आने वाले भारी वाहन इस मार्ग से जाएंगे
बुरहानपुर की ओर से खंडवा जिले में प्रवेश करने वाले भारी वाहन खंडवा जिले के ग्राम देशगांव से खरगोन और धामनोद होते हुए एबी रोड से इंदौर की ओर जाएंगे। इसी प्रकार इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन जिले से होते हुए खंडवा जिले के ग्राम देशगांव में प्रवेश कर देशगांव से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
Comments (0)