Bhopal: एमपी के मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। (MP Weather)15-16 अप्रैल को सक्रिय होने वाले सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में ना सिर्फ बादल छाएंगे बल्कि तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव आएगा और बादल छाने के साथ बूंदाबांदी भी होगी। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे तापमान में गिरावट होगी और बारिश के आसार बनेंगे। वही 20 अप्रैल तक हीट वेव नहीं चलेगी।
कई जिलों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार
एमपी मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। 15 अप्रैल से मौसम फिर बदलेगा और बादल छा जाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर सहित संभाग के जिले में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा। भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम में रहेगा बदलाव
आगामी दो दिनों तक बादल और जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।(MP Weather) जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा 18 से 19 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से इंदौर, होशंगाबाद व जबलपुर संभाग के दक्षिणी हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
Comments (0)