MP NEWS - मध्य प्रदेश में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों को बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी पड़ने का डर सता रहा है। (MP NEWS ) आपको बता दें कि, प्रदेश के कई ज़िलों में भारी ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसलों को बहुत नुक़सान हुआ है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के कई ज़िलों में हुई ओलावृष्टि पर अपनी चिंता ज़ाहिर की है।
मैं किसान भाइयों से के साथ हूं - सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, प्राकृतिक आपदा के कारण दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर गांव में ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं। उन्होंने किसान भाईयों से कहा कि, मैं किसान भाइयों से के साथ हूं। मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं। अमला खेतों में प्रॉपर सर्वे करने जा रहा है।
सर्वे करके राहत की राशि हमारे किसान भाइयों बहनों को दी जाएगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, सर्वे करके राहत की राशि हमारे किसान भाइयों बहनों को दी जाएगी। इसके साथ ही किसान भाइयों को फसल बीमा का लाभ भी दिलाया जाएगा। आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके लिए राज्य की शिवराज सरकार गांव के किसानों की मदद करेगी।
बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी पड़ जाएगी
कृषि वैज्ञानिक मानते हैं कि, किसानों को बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा है। बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी पड़ जाएगी। किसानों की परेशानी पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने मरहम लगाने का प्रयास किया। मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि, किसानों के खेतों का सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें - CG Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा चावल घोटालें का मुद्दा उठाया, कही ये बड़ी बात
Comments (0)