राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 हो रहा है. इसका मकसद प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है. साथ ही वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना है. इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस समिट से प्रदेश में विकास के नई आयाम स्थापित होंगे.
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, पीएम मोदी हमें विकास के मामलों में आर्शीवाद देने के लिए आए हुए हैं. कुछ देर बाद पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे. ये हम सबका सौभाग्य है. आज विकास के कई कीर्तिमान बनाए जाएंगे. इस समिट से मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Comments (0)