भोपाल में पहली बार विधानसभा परिसर में जैन संत का स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि भोपाल में आचार्य विद्यासागर महाराज का एक स्मारक बनाया जाएगा।
25 किताबों का भी किया विमोचन
दिगंबर जैन मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई, जो रोशनपुरा चौराहा, मालवीय नगर और बिरला मंदिर होते हुए विधानसभा पहुंची। इस कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन पर आधारित 25 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। साथ ही जैन समाज के अध्यक्ष ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम पर रखने की मांग की।
जैन समाज के अध्यक्ष ने आचार्य विद्यासागर महाराज के सम्मान में भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग की।
Comments (0)