MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। ये बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय में शुरु हुई हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं, बैठक के दौरान सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले मोहन यादव कैबिनेट की ये बैठक बेहद अहम हो सकती है और इस बैठक में आम जनता से जुड़े कई फैसले लिए जा सकते हैं।
एक दजर्न से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है
जानकारी के मुताबिक, मोहन यादव कैबिनेट में आज एक दजर्न से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है। बताया जा रहा है कि आज उज्जैन में एक, दो मार्च को होने वाले व्यापार मेले में भी ग्वालियर व्यापार मेले की तरह वाहन विक्रय पर पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स में छूट पर चर्चा होगी। उद्योग विभाग की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा टैक्स में 50 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
युवाओं को मिल सकती है सौगात
वहीं दूसरी ओर आज सरकार सरकारी कर्मचारियों और युवाओं को लेकर कैबिनेट बैठक में अहम फैसला ले सकती है। सरकार आज प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है। वहीं, युवाओं के लिए सरकार नई भर्तियों के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकती है।
42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा
बता दें कि अभी कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसे बढ़ाकर 46 फीसदी किया जाना है। वित्त विभाग की अधिकारियों के मुताबिक, इस बढ़ोत्तरी के चलते राज्य सरकार पर 140 करोड़ रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त व्यय आएगा। वर्तमान में चल रहे वित्त वर्ष में सरकार को इसके लिए 480 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
Comments (0)