सीएम की सोने की माला के ट्वीट को लेकर पूर्व मंत्री और प्रवक्ता केदार कश्यप (Kedar Kashyap) का बयान सामने आया है। उन्होंने (Kedar Kashyap) कहा कि, मुझे तो माला दिखाई नहीं दी, लेकिन गुलाब की पंखुड़ियां उन्होंने बिछाई थी, डेढ़ से 2 किलोमीटर वह दिखाई दी।
कांग्रेस में सिर्फ चाटुकारिता ही हैं - Kedar Kashyap
केदार कश्यप ने आगे कहा कि, जिस तरह से यहां के महापौर के साथ घटना घटित हुई, सब ने उसका वीडियो देखा, जिस धक्के के साथ में उनको बाहर किया गया। किस तरह की चाटुकारिता इस पार्टी में हो रही है, पूरे प्रदेश और देश ने देखा है। मोहन मरकाम पीसीसी चीफ को किस तरह से दरकिनार किया गया, नकारा गया, आदिवासी को किस तरह यह पार्टी देखती है यह पूरे प्रदेश और देश ने देखा है।
ये भी पढ़ें - हिमाचल के राज्यपाल Shiv Pratap Shukla की दिल्ली दौरे पर बिगड़ी तबीयत, कैलाश अस्पताल में हैं भर्ती
राहुल गांधी ने कॉमेडी किंग के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है
वहीं राहुल गांधी के सत्याग्रह वाले स्पीच पर केदार कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने कॉमेडी किंग के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यहां भी उन्होंने इस बात को साबित कर दिया। सत्ता के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ने भिड़ने के लिए तैयार है। कांग्रेस पार्टी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
किसान सरकार के खिलाफ है और हम किसानों के साथ है
किसान अधिकार रैली पर पूर्व मंत्री व प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि, किसानों के साथ लागतार अन्याय हो रहा है। सरकार ने जिस प्रकार यह धरना-प्रदर्शन रोकने की कवायद शुरू की है, यह सरकार नहीं चाहती को उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन हो सके। आज किसान सरकार के खिलाफ है और हम किसानों के साथ है।
ये भी पढ़ें - AAP Protest: सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन, भाजपा मुख्यालय के सामने देगी धरना
Comments (0)