रायपुर - BJP co-in-charge Nitin Naveen said on the visit of Union Home Amit Sha छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टीयों का राष्ट्रीय नेतृत्व का छग दौरा जारी है। बीजेपी सह प्रभारी नितिन नवीन रायपुर पहुंचे है। कल 28 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार छग के कई बैठकों में रहे हैं। इस बार पिछले बैठकों में जो निर्देश दिए है और निर्देश का क्या अनुपालन हुआ है। इसकी समीक्षा करने आ रहे है। उनकी चुनावी रणनीति का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला है। उनके हर प्रवास से कुछ नई चीजों को चुनावी रणनीति में जोड़ने का प्रयास रहता है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़-विशाखापट्टनम रेल लाइन चार दिन ले बंद, मलबा हटाए के चलत हे काम
पीएम के दौरे को लेकर क्या बोले
पीएम मोदी के छग दौरे को लेकर नितिन नबीन ने कहा ,परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में जबरदस्त माहौल बना है। पीएम मोदी समापन रैली में शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होना तय हो गया है।Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़-विशाखापट्टनम रेल लाइन चार दिन ले बंद, मलबा हटाए के चलत हे काम
Comments (0)