लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय ने राजगढ़ को जीतने का ‘विजय’ प्लान बनाया है। पूर्व सीएम एक बार फिर पद यात्रा करने जा रहे है। दिग्विजय राजगढ़ लोकसभा में आने वाली 8 विधानसभा में पदयात्रा करेंगे। बताया जा रहा है कि यात्रा 31 मार्च को आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, दिग्विजय सिंह एक विधानसभा में 20 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा के द्वारा जनता से कनेक्ट होने की रणनीति होगी। वहीं विधानसभा के क्षेत्रीय नेता भी 20-20 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। जहां दिग्विजय सिंह नहीं पहुंचेंगे वहां पर क्षेत्रीय नेता करेंगे 20-20 किलोमीटर की दो पदयात्रा करेंगे। एक विधानसभा में 60 किलोमीटर पैदल यात्रा करने की रणनीति बनाई गई है। बता दें कि दिग्विजय सिंह करीब 30 साल बाद अपने गढ़ राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय ने राजगढ़ को जीतने का ‘विजय’ प्लान बनाया है। पूर्व सीएम एक बार फिर पद यात्रा करने जा रहे है।
Comments (0)