MP Politics: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर क्षेत्र के महू में एक आदिवासी युवती की मौत के मामले में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कभी भी जन सरोकार की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास नहीं करती, बल्कि ऐसा करने में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद करती है। गृह मंत्री ने यह भी कहा है कि महू के मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की जाएगी।
'बेवजह अपनी ऊर्जा खर्च करती है कांग्रेस'
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महू के बडगोंडा चौकी क्षेत्र में डूंगरपुर में हुई आदिवासी युवती की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी जनहित के मुद्दे नहीं उठाती है (MP Politics), जब भी कांग्रेस को मौका मिलता है तो ऐसे ही मामलों में बेवजह अपनी ऊर्जा खर्च करती है।
उज्जैन पहुंचे ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Politics)
गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी की। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पूरे दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के काफिले की सुरक्षा के इंतजाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले के सुरक्षा इंतजाम से कम नहीं थे।
कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, बोला- ‘बिना रिश्वत के नहीं हो पा रही अनुकंपा नियुक्ति’
Comments (0)