प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 23 मार्च को भोपाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। 23 मार्च को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर बीजेपी प्रशासन प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा जश्न मनाएगी। खबरों के मुताबिक इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
Shivraj Singh Chouhan ने लागू की जबरदस्त योजनाएं
मप्र में यह चुनावी साल है।ऐसे में मप्र की बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल के पूरे तीन साल होने जा रहे हैं। 23 मार्च को तीन साल होने के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल में सरकार भव्य आयोजन करने जा रही है। इस सत्र में मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जबरदस्त योजनाएं लागू की हैं, जिनका फायदा उठाने के लिए सरकार 23 मार्च को भव्य आयोजन में गुणगान करेगी। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण दिया है।
कार्यों का रिकार्ड कार्ड बनाने का दिया गया निर्देश
आयोजन की भव्यता और गुणगान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मप्र शासन ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे मध्य प्रदेश में केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं और विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश करें। विकास कार्यों का रिकार्ड कार्ड बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इन विभागों में वन, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक न्याय, पीएचई, जल संसाधन आदि विभाग शामिल हैं।
Comments (0)