Indore: बैंक के ग्राहको के लिए एक खुशखबर है। बता दें कि इंदौर जिले (Indore) के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समय में 1 मार्च से बदलाव किया गया है। बुधवार को सभी बैंक सुबह 10:30 बजे खुले। ग्राहक बैंकिंग कार्य सुबह साढ़े दस से शाम साढे़ चार बजे तक कर सकेंगे। लंच टाइम दोपहर ढाई से तीन बजे तक होगा। इस दायरे में केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ही रहेंगे। निजी बैंकों का अपने हिसाब से समय जारी रहेगा।
साढ़े दस से साढ़े चार किया गया समय
बीते दिनों इंदौर (Indore) कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बैंकिंग समन्व्य समिति की बैठक बुलाई थी। इसमें बैंकों का समय बढ़ाने की मांग उठी थी। इसके पीछे सोच थी कि ग्राहकों को अधिक समय मिल सकें। साथ ही शासकीय योजनाओं के हितग्राही को बैंकिंग कार्य के लिए अधिक समय मिल सके। पहले ग्राहको का बैंकिंग कार्य सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होता था। जिसे बदल कर अब सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कर दिया गया है।
इंदौर जिले में किया गया बदलाव
लीड बैंक मैनेजर सुनील कुमार ढाका ने बताया कि 1 मार्च से बैंकिंग समय मे बदलाव किया हैं। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुबह 10.30 बजे खुले और शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। ग्राहकों का काम शाम 4.30 बजे तक होगा। नए समय से ग्राहकों को एक घंटे अतिरिक्त बैंकिंग समय मिलेगा। इंदौर जिले के बैंकों के समय मे बदलाव किया गया है।
Read More- Indore News: इन्दौर में आज से खुला दूध बिकेगा तीन रुपये महंगा, दूध से बनी ये चीजें होगी महंगी
Comments (0)