MP NEWS - मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश में आदिवासी मतदाताओं की एक बड़ी ताकत है। जो भाजपा और कांग्रेस को सत्ता पर काबिज करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन ने आदिवासियों की इस ताकत को अपनी ढाल बनाया है। ( MP NEWS ) जयस ने विधानसभा चुनाव में 80 सीटों पर ताल ठोकी है।
युवाओं को मिलेगा मौका
जयस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक डॉं. हीरालाल अलावा ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में आदिवासी युवाओं को सबसे ज्यादा मौका दिया जाएगा। आदिवासी युवा जितनी बड़ी संख्या में विधानसभा में पहुंचेंगे। उतनी ही तेजी से प्रदेश के आदिवासी अंचल का विकास होगा। इसलिए अब जयस ही अपने स्वतंत्र उम्मीदवार मैदान में उतारेगा।
मिशन 2023 का आदिवासी माडल तैयार
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और अध्यक्ष डॉ. हीरालाल अलावा कहते हैं कि हर बार विधानसभा चुनाव में आदिवासियों के साथ छल होता आया है। अब इस बार हमने आदिवासी माडल मिशन 2023 तैयार कर लिया है। आदिवासी युवा नेतृत्व भी तैयार हो गया है। जयस संवैधानिक और लोकतांत्रिक दायरे में रहकर अग्रिम पंक्ति की लड़ाई लड़ेगा। 2023 के चुनाव में 80 सीटों पर युवा आदिवासी चुनाव लड़ कर प्रदेश की दशा और दिशा बदलेंगे।
युवा खुद लड़ेंगे अपनी लड़ाई हीरालाल अलावा ने इस बार आदिवासी युवाओं को साधते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि आदिवासी युवा खुद आगे आकर अपनी लड़ाई लड़ें। इस बार आदिवासी युवा विधानसभा में अपनी ताकत का खुद अहसास कराएंगे। अब सवाल यह उठता है कि यदि इस बार जयस ने विधानसभा में अपनी ताकत का स्वतंत्र रूप से अहसास करा दिया तो भाजपा और कांग्रेस के समीकरण न केवल बिगड़ेंगे बल्कि सत्ता की चाबी किसके पास होगी। यह भी एक विचारणीय प्रश्न होगा।
Written By: Dilip Pal
ये भी पढ़ें - Meat Ban In Haryana: हरियाणा सरकार को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने मनसा देवी मंदिर के पास मीट बैन के आदेश पर लगाई रोक
Comments (0)