एमपी के झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हुए शामिल। पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ ने राज्य की शिवराज सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। इसके अलावा अपनी विधानसभा छिंदवाड़ा में हो रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, इतना जनसैलाब हमने जीवन में पहले कभी नहीं देखा है।
मध्यप्रदेश अपराध की श्रेणी में नंबर वन है
मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले में कांग्रेस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन के अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शिवराज सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश अपराध की श्रेणी में नंबर वन है। यहां कानून की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
पीएम मोदी पर कमलनाथ ने साधा निशाना
वहीं मणिपुर में हुए हिंसा को लेकर भी एमपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, केंद्र और मणिपुर में आपकी सरकार है, आपके पास मिलिट्री है। अन्य सुरक्षा के इंतजाम है, फिर आप इस ज्वलंतशील मुद्दे पर क्यों एक्शन नहीं लेना चाहते। क्यों आप चुप हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, ये बीज आपने लगाया है जो बड़ा ही घातक है।
उमंग सिंगार के बयान पर कमलनाथ का जवाब
कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार के मध्य प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री का चेहरा वाले बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, वह क्या सोचते हैं, यह जवाब तो उनसे ही लेना चाहिए ,लेकिन छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन है। राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन है। यह एक सिस्टम है जो हमे फॉलो करना पड़ता है।
Comments (0)