दतिया - प्रदेश (MP NEWS ) के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 10 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय दतिया फाग महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का स्टेडियम ग्राउंड दतिया पहुंचकर जायजा लिया और आयोजन समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। (MP NEWS ) इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित फाग महोत्सव हेतु गठित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।
मंच की मर्यादा एवं गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आयोजन हेतु गठित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाग महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए । गृहमंत्री ने10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले फाग महोत्सव की तैयारियों के साथ-साथ मंच व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मंच की मर्यादा एवं गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि, फाग महोत्सव के दौरान 5- 5 स्थानीय कवियों ,कलाकारों एवं वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Agniveer: अग्निवीरों के लिए सरकार ने की अहम घोषणा, बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, जारी हुई अधिसूचना
उल्लेखनीय है कि, 10 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय फाग महोत्सव के दौरान फाग गायन, होली नृत्य ,अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें - MP News: कर्मचारी-शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, 31 करोड़ रूपए की राशि आवंटित, मार्च में खातें में आएंगे इतने रूपए
Comments (0)