निर्वाचन आयोग की तरफ से मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच होनी थी। लेकिन इस बीच प्रदेश में चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा के लिए परीक्षा अधिकारी डिप्टी कलेक्टर होते हैं और ये अधिकारी फ्लाइंग स्कवॉड में भी अधिकारी होते हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर आब्जर्वर भी नियुक्त होंगे।
अधिकारी पूरी तरह से चुनावी काम मे जुट जाएंगे
21 अक्टूबर से ही सभी अधिकारी पूरी तरह से चुनावी काम मे जुट जाएंगे। साथ ही फ्लाइंग स्कवॉड के साथ स्टेटिकल सर्विलेंस टीम व अन्य टीम भी मैदान में सक्रिय हो जाएंगी। इस कारण अधिकारी परीक्षा के लिए नहीं मिल पाएंगे। इन सबको देखते हुए आयोग ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है।परीक्षाओं का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगा
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC मेंस की परीक्षा चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद होगी। अब परीक्षाओं का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगा।Read More: सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने कहा - '2024 में फिर PM बनें नरेंद्र मोदी'
Comments (0)