Raipur - बीजेपी सांसद संतोष पांडेय और पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम भेंट मुलाकात को सेट मुलाकात बताया दावा किया। क्योकि जो सवाल पूछा जाता है उसे पहले से सवाल दे दिया जाता है जिस जिले में यहाँ कार्यक्रम होते है वह अलग-अलग कालेजों के भीड़ जुटाने का जिम्मा दे दिया जाता है इसके बाद युवाओं साथ छल किया जाता है भाजपा ने एक वीडियो शेयर किया है जिनमे युवाओं को बोलने पर उनसे माइक छीना जा रहा है जिसमें एक लड़की मुख्यमंत्री से मुलाकात ना करने दिए जाने की शिकायत कर रही है पुलिस पर आरोप लगा रही है। अलग-अलग जगह पर हुई भेंट इसे दिखा कर संतोष पांडेय ने कहा कि जिस तरह प्रदेश के बेटे बेटियों के साथ दुर्व्यवहार अनाचार किया जाता है।
सरकार को युवाओं के चिंता नहीं है
सांसद ने कहा की कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की देंगे सरकार बनी तो बेरोजगारी भत्ता देने के नियम पर अनेक शर्तें ला दी गई लेकिन बजट में सिर्फ 250 करोड रुपए का प्रावधान करके युवाओं के साथ छल किया जा रहा है और 10 लाख युवाओं का 2500 हिसाब से 15 हजार करोड़ को देना बनता है लेकिन सरकार अब अंतिम समय पर नियम शर्ते को आधार बनाकर दे रहा है ये युवाओं के साथ किया गया छल हैं प्रदेश में 18 लाख बेरोजगारों का पंजीयन किया गया था। जिसके बावजूद इसके 0.1% बेरोजगारी दर बताकर सरकार ने युवाओं को गुमराह करने का कोशिश किया। खुलासा में पाया गया की जब 93 पदों की भर्ती चपरासी पद पर निकली और 2 लाख से ज्यादा लोग फॉर्म भरने पहुँच गए। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के सभी कॉलेज के छात्रों को मुक्त में परिवहन देने की वादा किया गया लेकिन अपने वादे से मुकरते नजर आ रहे है ये वादा कांग्रेस ने अपने 2018 के घोषणा पत्र में शामिल किया गया था। प्रदेश के सीएम को ये तक जानकारी नहीं है घोषणा पत्र में क्या था।
Comments (0)