CG NEWS - छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बनाई है। ( CG NEWS ) बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जमीनी पड़ताल करने वाले हैं।
बीजेपी के टारगेट पर बघेल सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना है
बीजेपी पार्टी सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्रियों की घंटों बैठक में यह नीति बनी है। अब ऐसे में बीजेपी का अगला टारगेट राज्य की भूपेश बघेल सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गोठानों तक जाएंगे और हितग्राहियों से बात करके फीडबैक लेंगे।
गोबर-गोठानों में भ्रष्टाचार का आरोप
आपको बता दें कि, इसके पहले भी भारतीय जनता पार्टी के निशाने में भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोबर-गोठान रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता व बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में आरोप लगाया था कि, गोबर-गोठानों में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा था कि, बीजेपी सरकार आई तो इससे जुड़े सभी लोग जेल जाएंगे। अब बीजेपी अपने दावों की पड़ताल खुद करने में जुट गई है।
बीजेपी गोठानों तक जाएंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, हम गोठानों तक जाएंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम ठीक उसी तरह होगा जैसा बीजेपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पड़ताल करने को मोर आवास, मोर अधिकार अभियान चलाया था। इस पड़ताल के बाद भारतीय जनता पार्टी का दावा था कि, छत्तीसगढ़ के 16 लाख परिवारों को छत नसीब नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - Bajrang Dal Controversy: कर्नाटक के चुनाव में बजरंग बली की एंट्री से नाराज ओवैसी, कांग्रेस-बीजेपी को लेकर कही दी ये बड़ी बात…
ये भी पढ़ें - Swatantra Dev: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, बोले – अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में असफल नेता के तौर पर उभरे हैं
Comments (0)