छत्तीसगढ़: रायपुर में जारी कांग्रेस अधिवेशन (Congress Session) के आखिरी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सत्र को संबोधित किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जुड़े किस्सों को भी साझा किया।
भारत जोड़ो यात्रा से कार्यकर्ताओं को मिली ऊर्जा
राहुल गांधी का संबोधन काफी हद तक उनके नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा ने देशभक्ति की सच्ची भावना का आह्वान किया। यह मेरे द्वारा नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। आपने देखा कि हमने चार महीने तक 'तपस्या' की और पार्टी कार्यकर्ताओं को कितनी ऊर्जा मिली। यह तपस्या बंद नहीं होनी चाहिए।"
कांग्रेस नेता ने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं अपने देश के लिए कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर (Kashmir) तक पैदल चला। यात्रा के दौरान हजारों लोग मुझसे और पार्टी से जुड़े। मैंने किसानों की सभी समस्याओं को सुना और उनके दर्द को महसूस किया।”
कश्मीर पहुंच कर घर जैसा महसूस किया
भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पढ़ाव में जम्मू-कश्मीर पहुंची थी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने कश्मीर के दौरे को याद करते हुए बताया कि उन्हें कश्मीर पहुंच कर घर जैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि, “52 साल बीत गए, और मेरे पास अभी भी घर नहीं है, लेकिन जब कश्मीर पहुंचा, तो घर जैसा महसूस हुआ। यात्रा सभी जातियों और आयु वर्ग के लोगों को घर जैसा महसूस कराने के लिए थी। यात्रा के दौरान लोग मुझसे राजनीतिक बातें नहीं कर रहे थे, लेकिन जब मैं कश्मीर पहुंचा तो सब कुछ बदल गया।”
ये भी पढ़े: ई संजीवनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है: पीएम मोदी
अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में अडानी (Adani) विवाद (Adani hindenburg research) के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, "संसद में अडानी के बारे में कोई सवाल नहीं पूछ सकता। लेकिन हम तब तक सवाल पूछते रहेंगे जब तक कि सच्चाई सामने नहीं आ जाती।” राहुल ने आगे कहा कि, “मैंने सिर्फ अडानी पर सवाल पूछा तो सरकार के सारे के सारे मंत्री उनका बचाव करने लगे। उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि जो उनपर सवाल उठाए वो देश विरोधी है, क्या बीजेपी मानती है कि अडानी सबसे बड़े देशभक्त हैं?”
विदेश मंत्री एस जयशंकर की आलोचना
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) की हालिया टिप्पणी के लिए भी उनकी आलोचना की। दरअसल विदेश मंत्री ने हाल ही में एक साक्षातकार में चीन को एक बड़ी अर्थव्यवस्था बताया था। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि, "मंत्री का यह कहना कि चीन की अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है, हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं, राष्ट्रवाद नहीं बल्कि कायरता है।"
CBI पूछताछ से पहले Manish Sisodia ने कहा, आप ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिससे पीएम मोदी डरते हैं!
Comments (0)