मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मनासा दौरे पर रहेंगे। जहां वे विकास पर्व के तहत विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम मनासा में रोड शो और लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रामपुर मनासा दाब युक्त वृहद् सूक्ष्म सिंचाई परियोजना और अन्य विकास और निर्माण कार्यों की सौगात
देंगे।
कार्यों के नाम एवं लागत
नीमच में भूमिपूजन किये जाने वाले कार्यों के नाम एवं लागत। रामपुरा मनासा वृहद सूक्ष्म दाब युक्त उद्वहन सिंचाई योजना, लागत 1208.89 करोड़। भाद्वामाता कोरीडोर, लागत 10 करोड़। उत्कृष्ट विद्यालय मनासा में स्टेडियम निर्माण, लागत 2.12 करोड़। आंत्रीमाताजी से आंत्री खेडा सड़क निर्माण, लागत 2.35 करोड़। बड़कुआ से केशरपुरा सड़क निर्माण, लागत 1.16 करोड़। घोटा पिपल्या से देवरी सौम्या सड़क निर्माण, लागत 1.45 करोड़। सोनड़ी से बुरावन सड़क निर्माण, लागत 1.35 करोड़। तलाउ से बच्चाखेड़ी सड़क निर्माण, लागत 1.13 करोड़। पिपल्या सिंघाड़िया से डोरियाखेड़ी सड़क निर्माण, लागत 1.76 करोड़। मनासा पड़दा कंजार्डा रोड़ से कंजार्डा बायपास मार्ग, लागत 4.4 करोड़। अमृत 2.0 योजना अंतगर्त पेयजल आवर्धन योजना मनासा, लागत 7.15 करोड़। अमृत 2.0 योजना अंतगर्त पेयजल आवर्धन योजना रामपुरा, लागत 2.61 करोड़। कायाकल्प योजना अन्तर्गत CC रोड़ एवं डामरीकरण कार्य, लागत 1.05 करोड़। आज कुल 1245.42 करोड़ रुपये के कार्यों का होगा भूमिपूजन।
अन्नदूत योजना के वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से प्रतीक स्वरूप 16 हितग्राहियों को एक करोड़ 26 लाख की राशि का हितलाभ वितरित कर लाभांवित करेंगे। विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भी भेंट किए जाएंगे।
Comments (0)