रायपुर - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं राजनीतिक पार्टियों में आरोप - प्रत्यारोप दौर जारी है कांग्रेस के अडानी वाले पोस्टर लॉन्चिंग को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार करते हुए कहा,छत्तीसगढ़ की जनताओं को विकास से मतलब है। कमल का बटन दबाएंगे तो छत्तीसगढ़ का विकास निकलेगा,कमल का बटन दबाएंगे तो सरकार का घोटाला निकलेगा और वो जेल जाएंगे अडानी - अडानी करते हैं कितनी खदानें अडानी को दी है। यह बताएं कांग्रेस। अडानी से कितनी वसूली कितना चंदा लिए...? यह बताओ। यह पोल खुलेगी तो छग सरकार कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगी।
MP/CG
Comments (0)