एमपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ बुलाएगी। 25 सितंबर को(BJP MAHAKUMBH) कार्यकर्ता महाकुंभ होगा।चुनावी समर में सभी को उतारने के लिए महाकुंभ की तैयारी चल रही है। 30 अप्रैल को पीएम मोदी की मन की बात का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। 100वां एपिसोड पूरे होने पर (BJP MAHAKUMBH)कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में एमपी के हर बूथ पर 100 कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यकर्ता एमपी के सभी गांव जाएंगे।
कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक दूसरे नेताओं को एमपी बीजेपी में शामिल करने से कार्यकर्ता नाराज हैं। दूसरे दलों के पदाधिकारियों को शामिल करने से नाराजगी देखने को मिल रही है।इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।
BJP बनाएगी डैमेज कंट्रोल टीम
गौरतलब है कि कोर कमेटी की बैठक में फैसला हुआ है कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल टीम बनाएगी। इस टीम में कुछ मंत्रियों को भी जगह मिल सकती है। अलग-अलग इलाकों में टीम उतरेगी। बैठक में मुरलीधर राव ने कहा कि नाराजगी दूर करना पहली प्राथमिकता रहे। कार्यक्रमों में नाराज लोगों को सम्मानजनक स्थान दिया जाए। बैठक में अगले 5 महीने सरकार और संगठन के काम का एजेंडा तय हुआ है।
Comments (0)