Bhopal: शिवराज सरकार (MP News) चुनावी साल में बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। 21 मई से हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ होगा। एमपी हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला पहला राज्य होगा। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नियमित विभाग सेवा के वायुयान से तीर्थ यात्रा 21 मई से 19 जुलाई तक कराई जाएगी।
पहले चरण में 25 जिलों को किया गया शामिल
तीर्थ दर्शन योजना (MP News) के तहत पहले चरण में 25 जिलों के तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर के तीर्थ यात्री शामिल किए जाएंगे.
3 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
तीर्थ यात्रियों को यात्रा की तारीख और संबंधित एयरपोर्ट पर फ्लाइट के डिर्पाचर टाइम (रवाना होने) से तीन घंटे पहले पहुंचना होगा। इसकी जिम्मेदारी कलेक्टर और IRCTC प्रबंधक की रहेगी। इससे उनकी बोर्डिंग सुनिश्चित हो सकेगी। IRCTC द्वारा तीर्थ यात्रियों को अच्छी क्वालिटी का भोजन, नाश्ता, शुद्ध पेयजल (कम से कम 2 मिनरल वाटर की बॉटल प्रतिदिन) उपलब्ध कराई जाएंगी।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाले अनुरक्षक फ्लाइट के रवाना होने के हर चार घंटे बाद तीर्थ यात्रियों की कुशलता की जानकारी यात्रियों के जिले के कलेक्टर, जिले के नोडल अधिकारी, कार्यालय संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को बताएंगे।
Read More- MP Weather: सूबे में दिखने लगा गर्मी का प्रकोप, गर्मी से बचने के लिए शहरवासी कर रहे तरह तरह के जतन
Comments (0)