भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को इंदौर-उज्जैन प्रवास पर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए।वे करीब 30 मिनट तक महाकाल मंदिर में रहे।
इन 5 लोकसभा सीटों के नेताओं को देंगे जीत का मंत्र !
भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे के मुताबिक, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाली बैठक में डेढ सौ के लगभग लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बैठक में पांचों लोकसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों (विधायक और अन्य) को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जिलों के भाजपा अध्यक्ष, नगराध्यक्ष, महत्वपूर्ण पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। बैठक का उद्देश्य पांचों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की जीत पिछली बार से अधिक मतों से सुनिश्चित करना है।
गौरतलब है कि भाजपा ने पांच लोकसभा क्षेत्रों का एक क्लस्टर बनाया है। अलग-अलग क्लस्टरों के अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं। इंदौर क्लस्टर में इंदौर के अलावा धार, रतलाम, खंडवा और खरगोन लोकसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इन पांचों की लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पिछले लोकसभा चुनाव में विजयी हुए थे। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछली बार से अधिक मतों से जीत का लक्ष्य रखा गया है।
Comments (0)