मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आम्बेडकर (Baba Saheb Ambedkar) की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अनावरण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह सहित कई मंत्री व विधायक मौजूद रहे।
130 करोड़ जनता की श्रद्धा के केंद्र हैं Baba Saheb Ambedkar:सीएम शिवराज
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में प्रतिमा स्थापित करने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया। सीएम ने कहा कि प्रतिमा लगाने से सब हो जाएगा ऐसा नहीं है, लेकिन प्रतिमा पथ प्रदर्शन करती है। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर हमारे देश के संविधान निर्माता हैं, यदि हम आज मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक के रुप में बैठे हैं तो बाबा साहब के कारण। उन्होंने समतामूलक समाज के निर्माण के लिए काम किया है। वह कहा करते थे कि, शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। शिक्षित बन गए तो शेर की तरह दहाड़ोगे, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बाबासाहब केवल कुछ लोगों के नहीं, बल्कि 130 करोड़ जनता की श्रद्धा के केंद्र हैं।
साढ़े 3 एकड़ जमीन पर बनेगी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था
सीएम ने कहा की मध्यप्रदेश सौभाग्यशाली है कि बाबा साहेब का जन्म अंबेडकर नगर (महू) में हुआ। आम्बेडकर नगर में भव्य स्मारक बनाया गया है। सेना से हमें वहां साढ़े तीन एकड़ जमीन मिल गई है। देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अब हम वहां और व्यवस्थाएं कर पाएंगे।
Written By: Aamir Toshib
क्या इस बार आदिवासियों की ताकत बनेगा जयस, विधानसभा चुनाव में 80 सीटों पर ठोंकी ताल
Comments (0)