Bhopal: मप्र विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बुधवार को वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान विधायकों को दिए गए टैबलेट का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा। विपक्षी कांग्रेस विधायकों (MP Assembly Budget Session) ने आरोप लगाया कि जो टैबलेट दिए गए हैं, वे चीन में असेंबल्ड हैं, जिनसे डाटा चोरी होने का डर है। नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कहा- जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए टैबलेट विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। इससे हमारा डाटा चोरी हो सकता है। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यह दोहरा चरित्र है।
गोविंद सिंह ने सदन में ही लौटाया टैबलेट
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिकार किया और कहा कि असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं। लेकिन नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (MP Assembly Budget Session) उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए। इसी बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की (टैबलेट लेने) लाइन लगी थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सदन में ही टैबलेट लौटाने की घोषणा करते हुए कहा कि मै मैंने अपना टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया है, आप चाहें तो दो-दो टैबलेट चलाइए।
Comments (0)