मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में ओले-बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम ने फसलें बर्बाद कर दी हैं। मौसम केंद्र भोपाल ने 1 और 2 मार्च को फिर से बारिश, आंधी और ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने का अनुमान जताया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने संकट के इस समय में सरकार से किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, मध्य प्रदेश और भोपाल संभाग के राजगढ़ जिले में सबसे ज्यादा तबाही नरसिंहगढ़ तहसील के गांवों में हुई है। नाहाली और आसपास के गांवों में गेहूं लहसुन प्याज चना मसूर और तो और पेड़ों के पत्ते तक झड़ गए । ऐसी तबाही पिछले 100 साल में नहीं हुई है। 100% फसले बर्बाद हो गई है। मप्र शासन से मैं अनुरोध करूँगा वे तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा व फसल बीमा किसानों को दिलवाएं।
मध्य प्रदेश और भोपाल संभाग के राजगढ़ जिले में सबसे ज्यादा तबाही नरसिंहगढ़ तहसील के गांवो में में हुई है । नाहाली और आसपास के गांवो में गेहूं लहसुन प्याज चना मसूर और तो और पेड़ों के पत्ते तक झड़ गए । ऐसी तबाही पिछले 100 साल में नहीं हुई
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 29, 2024
100% फसले बर्बाद हो गई है। मप्र शासन से…
Comments (0)