मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों पर बयानबाजी शुरू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि, संविदा कर्मियों की आज राजधानी भोपाल में महापंचायत होने जा रही हैं। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संविदा कर्मचारियों को तोहफा देंगे। जिस पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कटाक्ष किया हैं।
संविदा शब्द की इजात सीएम शिवराज ने किया है
एमपी कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि, संविदा शब्द की इजात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। सभी विभागों में शासकीय पदों पर जगह रिक्त है, लेकिन अभी तक 18 साल की सरकार में सिर्फ संविदा से काम चला रहे थे। मध्य प्रदेश को कर्जे में लाकर बीजेपी सरकार ने छोड़ दिया है।
सीएम शिवराज युवाओं को गुमराह कर रहे हैं
वहीम सीखो और कमाओ योजना पर भी निशाना साधते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि, मध्य प्रदेश के युवा को रोजगार की जरूरत है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उन्हें गुमराह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश का युवा खुद काम सीख कर पैसे कमा सकता है। इसमें सरकार की सहभागिता क्या होगी। उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव के चलते श्याम एक बार फिर युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
Comments (0)