उज्जैन विकास प्राधिकरण के नानाखेड़ा पर बने शॉपिंग कम रेसीडेंशियल कॉम्पलेक्स को किराए पर देने की तैयारी कर रहा है। करीब 70 करोड़ के कॉम्पलेक्स के लिए प्राधिकरण ने टेंडर कर प्रस्ताव मांगे हैं। इसके तहत कोई संस्था पूरे कॉम्पलेक्स को लीज पर लेगी और किराया देगी। खास यह कि प्रदेश में करोड़ों की संपत्ति को किराए पर देने का पहला प्रयोग प्राधिकरण कर रहा है।
प्राधिकरण ने 40 करोड़ की 40 हजार वर्गफीट जमीन पर 24 करोड़ से 7 मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया है। इसमें 53 टू व थ्री बीएचके फ्लैट, 29 बड़ी दुकानें तो 52 चार पहिया वाहनों की पार्किंग है। लीज पर संपत्ति देने से मिलने वाली सालाना 8 से 10% राशि प्राधिकरण स्थापना व्यय की पूर्ति में करेगा। सालाना आय की राह भी खुलेगी। यूडीए का कहना है,किराये से 7 से 8 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे।
महाकाल लोक बनने के बाद कई कंपनियां, होटल चेन व अन्य ग्रुप उज्जैन में होटल, अपार्टमेंट बनाने में रुचि ले रहे हैं। शॉपिंग कॉम्पलेक्स प्राइम लोकेशन नानाखेड़ा बस स्टैंड पर है। यूडीए की पिछली बोर्ड बैठक में इसे बेचने की बजाय लीज पर देने का फैसला लिया गया, ताकि निश्चित राशि मिलती रहे।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के नानाखेड़ा पर बने शॉपिंग कम रेसीडेंशियल कॉम्पलेक्स को किराए पर देने की तैयारी कर रहा है।
Comments (0)