मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारी तेज चल रही है । चुनावी साल में नेताओं का पार्टी छोड़ने और दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में कुछ क्षेत्र और सीटों पर अच्छा ख़ासा प्रभाव रखने वाली प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है (Prajatantrik Samadhan Party)। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही सैकड़ों समर्थकों कार्यकर्ताओ ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
कुछ सीटों पर Prajatantrik Samadhan Party का बड़ा प्रभाव
मालवा की कई सीटों और सीहोर के आष्टा क्षेत्र में प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी का अच्छा प्रभाव माना जाता है। इन क्षेत्रों में पार्टी को 20 से 25 हजार वोट मिलते रहे है। बलाई समाज में भी पार्टी की अच्छी पैठ मानी जाती है
आपने सच्चाई का साथ दिया: कमलनाथ
इस मोके पर कमलनाथ ने कहा की आप सिर्फ कांगेस में ही नहीं आये बल्कि सच्चाई का साथ दिया है। प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है, हर वर्ग परेशान है, भटकता नोजवान, पीड़ित किसान,छोटे व्यापारी सब परेशान है। 18 साल में शिवराज सिंह ने 22 हज़ार घोषणाएं की है। 15 महीने कांग्रेस की सरकार में ढाई माह अचार सहिंता लोकसभा में गए। हमने नीति नियत का परिचय दिया। हमने 27 लाख किसानों का का कर्जा माफ किया। शिवराज जी झूठ बोलते है झूठ नही बोले तो खाना हजम नहीं होगा। आपने सच्चाई का साथ दिया। दुसरो को भी सच्चाई समझाइए। बीजेपी को बचाना अपने आप को मारना है। पांच महीने में चुनाव है, मप्र के मतदाता कांग्रेस का ही भविष्य तय नही करेंगे मध्य प्रदेश का भाविष्य तय करेंगे?
Written By: Aamir Toshib
“मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं”: Sharad Pawar
Comments (0)