राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा से विधायक मोहन शर्मा ने आत्मदाह की चेतावनी दे दी है। मोहन शर्मा अपनी ही सरकार में सिस्टम से नाराज दिख रहे हैं। मोहन शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर भी गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में उन्होंने 5 मार्च से धरने पर बैठने की बात कही है। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक मोहन शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान एसपी धर्मराज मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। राजगढ़ कलेक्टर हर्ष शर्मा भी मौजूद थे। विधायक मोहन शर्मा ने कहा मैं आपसे पहले भी निवेदन कर चुका हूं अब मेरा अंतिम निर्णय हो चुका है। क्योंकि मैं बहुत दुखी हूं। मेरी जिंदगी से मुझे मोह भी नहीं है। मेरी उम्र भी पूरी हो चुकी है। मुझे मौत स्वीकार है पर जनता के ऊपर विद्युत मंडल का अत्याचार स्वीकार नहीं करूंगा।
विधायक मोहन शर्मा का कहना है कि 5 तारीख को बिजली विभाग के डीई ऑफिस के बाहर वह धरने पर बैठेंगे
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा से विधायक मोहन शर्मा ने आत्मदाह की चेतावनी दे दी है।
Comments (0)