Bhopal: राजगढ़ जिले की रहने वाली 22 वर्षीय महिला की सबसे लंबे इंट्रामेडुलरी स्पाइनल ट्यूमर की सर्जरी एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी विभाग में की गई। एक 22 वर्षीय महिला अपने चारों अंगों में कमजोरी के साथ न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आई और उसे संपूर्ण मूल्यांकन के लिए भर्ती कर लिया गया। रेडियोलॉजी विभाग में पूरी रीढ़ की हड्डी का एम.आर.आई किया गया और डॉ. राधा गुप्ता एवं डॉ. हर्षा से चर्चा की गयी। एम.आर.आई में एक इंट्रामेडुलरी ट्यूमर दिखा जो सर्विकोमेडुलरी जंक्शन से डी11 वर्टिब्रा तक फैला हुआ था। यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मरीज को स्कोलियोसिस था। प्रोफेसर अमित अग्रवाल और विभाग के सभी संकायों के साथ अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई और यह निर्णय लिया गया कि इसे जल्द से जल्द संचालित किया जाए क्योंकि देरी करने पर जीवन को खतरा हो सकता है।
राजगढ़ जिले की रहने वाली 22 वर्षीय महिला की सबसे लंबे इंट्रामेडुलरी स्पाइनल ट्यूमर की सर्जरी एम्स भोपाल के न्यूरोसर्जरी विभाग में की गई। एक 22 वर्षीय महिला अपने चारों अंगों में कमजोरी के साथ न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आई और उसे संपूर्ण मूल्यांकन के लिए भर्ती कर लिया गया।
Comments (0)