CG NEWS - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ महीने ही शेष बाकी है, लेकिन चुनाव के पहले ही अब दोनों पार्टियां किसी न किसी तरीके से हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है। ( CG NEWS ) जहां कांग्रेस आभार सम्मेलन के माध्यम से मजदूरों मितानिन महिलाओं कोटवार होमगार्ड जैसे कर्मचारी श्रमिक वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा इस सम्मेलन को कांग्रेस को डर को दूर करो सम्मेलन करार दे रही है।
आभार सम्मेलन को लेकर सीएम बघेल का बयान...
आभार सम्मेलन को लेकर एक और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का कहना है कि, लगातार गरीबों और जरूरतमंदों के हित में फैसला करते हैं और यह आभार सम्मेलन प्रमाण है कि, प्रदेश की सरकार सही दिशा में कार्य कर रहे हैं लगातार 1 अप्रैल से ही आभार सम्मेलन की शुरुआत हो गई है जो अब तक जारी है। आंगनबाड़ी महिलाओं के लिए भी हमने एक बड़ा आभार सम्मेलन करवाया और अब कोटवार और होमगार्ड श्रमिकों के लिए जिसका एक सही असर उनकी भीड़ साफ तौर पर बयां भी कर रही है।
कांग्रेस के आभार सम्मेलन को भाजपा डर का सम्मेलन करार दे रही है
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के आभार सम्मेलन को भाजपा डर का सम्मेलन करार दे रही है। भाजपा का कहना है कि, इनके आपस के मतभेद और अंतर कला इनके अंदर के डर को पहले ही बयां कर चुकी है। कांग्रेस को यह अच्छी तरह पता है कि यह वापस नहीं आने वाले इसलिए इस तरह के आभार सम्मेलनों के माध्यम से अपने डर को भगाने का प्रयास कर रहे हैं और जनता को प्रलोभन दे रहे हैं।
बीजेपी-कांग्रेस सभी वर्गों को साधने की कोशिश कर रहे हैं
आपको बता दें कि, चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों राजनीतिक दल ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। दोनों ही दल अपने तरीके से सभी वर्गों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इतने वाली बात यह होगी कि आने वाले चुनाव में जनता किसका साथ देती है।
ये भी पढ़ें - MP WEATHER: एमपी में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना
Comments (0)