मध्यप्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर आई है। उन्हें 4 फीसदी महंगाई भत्ते का एरियर देने के आदेश जारी हो गए हैं। वित्त विभाग की ओर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान रक्षाबंधन से पहले कर दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। जब 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था, तब सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया था। यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2023 से बढ़ाया गया था। जुलाई 2023 से फरवरी 2024 के बीच तक का 4 फीसदी के हिसाब से भत्ते का एरियर तीन समान किस्तों में देने का निर्णय लिया गया है। यह सीधे कर्मचारियों के खाते में जमा किया जाएगा।
तीन माह का एरियर मिलने पर 1860 से 24 हजार रुपए तक की राशि खाते में आएगी। यह राशि जुलाई माह, अगस्त माह और सितम्बर माह में दी जाएगी।
Comments (0)