पूर्व सीएम कमलनाथ ने सौंसर विधानसभा क्षेत्र के लोधीखेड़ा व पिपलानारायणवार में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, भाजपा वाले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन असल में कुछ करते नहीं। कहते थे 450 रुपए में गैस का सिलेंडर देंगे, लेकिन किसी को भी कम दाम में सिलेंडर नहीं मिल रहा। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 3100 प्रति क्विंटल देने की बात भी हवाहवाई ही रह गई।
नाथ ने कहा कि रोजगार मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। जो बच्चे सिर्फ सातवीं आठवीं तक पढ़े हैं, उनके लिए भी मैंने रोजगार की व्यवस्था की है। कमलनाथ ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते युवा रोजगार से वंचित हैं। सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल हो चुकी है।
सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल: कमलनाथ
Comments (0)