एमपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। ( MP CORONA ) स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 107 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं, इंदौर में एक मरीज की मौत रिपोर्ट हुई है। राहत की बात 91 मरीज ठीक हुए। (MP CORONA ) वहीं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 346 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में 44 संक्रमित मिले है।
पिछले 24 घंटे में इतने मामलें
इसके अलावा राजगढ़ में 21, इंदौर और ग्वालियर में 14-14, आगर मालवा और उज्जैन में 4-4, सीहोर में 3, हरदा, दतिया ओर सिंगरौली में 1-1 पॉजिटिव मिले है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 10 लाख 55 हजार 904 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 44 हजार 777 ठीक हो गए है। पॉजिटिविटी दर 7.6 पहुंच गई है।प्रदेश के 15 जिलों में एक्टिव केस है। इसमें आगर मालवा में 4, भोपाल में 125, दतिया में 1, ग्वालियर में 33, हरदा में 2, होशंगाबाद में 1, इंदौर में 60, जबलपुर में 44, खंडवा में 4, रायसेन में 6, राजगढ़ में 35, सागर में 9, सीहोर में 14, सिंगरौली में 1, उज्जैन में 7 एक्टिव केस है
READ MORE:MP News: ग्वालियर चिड़िया घर में आए 3 नन्हे मेहमान, चिड़ियाघर में गूंजी खुशी की लहर
Comments (0)