MP NEWS - शहीद दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार आज से प्रदेश में नई युवा नीति लागू करने जा रहे हैं। जिसको लेकर सीएम ने भोपाल के लाल परेड ग्राउड में प्रदेश के हजारों युवाओं को संवोधित भी किया। (MP NEWS) अब सीएम कई योजना लाएं और विपक्ष उस पर सवाल खड़े ना करें ये कैसे हो सकता है। इस बार यह वीणा कांग्रेस के नीनियर नेता और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने उठाया हैं।
बाला बच्चन ने शिवराज सरकार की नई युवा नीति पर उठाए सवाल
पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने शिवराज सरकार की नई युवा नीति को लेकर जमकर हमला बोला है। इंदौर में कांग्रेस नेता ने बयान देते हुए कहा कि, मौजूदा शिवराज सरकार की युवा नीति का हश्र अभी से नजर आने लगा है। शिवराज सरकार युवा नीति नहीं बना रही, बल्कि युवाओं की दुर्गति की नीति बनाई जा रही है। प्रदेश में 70 लाख युवा उच्च शिक्षा से वंचित है। भाजपा सरकार में 6999 बेरोजगारों ने आत्महत्या की है।
सीएम शिवराज को सपने में कमलनाथ नजर आते है
कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, व्यापंम में करोड़ों का घोटाला किया जा चुका है। लिहाजा, युवा नीति बनाने से पहले आंकड़ों पर भी गौर कर लेना चाहिए। इसके अलावा बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री को सपने में भी पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ नजर आते है। जिस तरह से आस्ट्रोलियन बॉलर शेन वार्न को सचिन तेंदुलकर सपने में नजर आता था। यहीं हाल मुख्यमंत्री का भी है।
2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है
बाला बच्चान ने आगे बोलते हुए कहा कि, 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। हम राज्य की 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी। हालांकि सड़क पर कांग्रेस के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि, जल्द ही इसकी तैयारी की जाएगी।
Comments (0)