एमपी की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में डेंगू के खतरे के बीच मलेरिया विभाग की टीम ने भोपाल में सर्वे किया। भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या लगभग 82 बताई गई है। जिसके बाद स्वास्थय विभाग की तरफ से डेगू को लकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
डेंगू के मरीज काफी कंट्रोल में आ गए हैं
स्वास्थय विभाग ने लोगों से अपने आस- पास साफ-सफाई रखने की अपील की जा रही है। वहीं डॉक्टर भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। राजधानी भोपाल की जेपी अस्पताल के सीविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि, डेंगू के मरीज काफी कंट्रोल में आ गए हैं। शासन ने पूरी दवाइयां की व्यवस्था कर रखी है। इसमें इमीडिएट इलाज की जरूरत रहती है। उन्होंने आगे बताया है कि, कोई फीवर अगर हेडेक के साथ आता है तो इमीडिएट किसी सरकारी अस्पताल में जाएं और इलाज करवाओं। पूरी दवाइयां सरकार ने उपलब्ध करा रखी है कोई कमी नहीं हैं।डेंगू को लेकर सरकार सजग है
डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, एक विशेष बात का ध्यान रखने की जरूरत है। इस समय घर के आसपास पानी जमा होता है उसी पानी में मच्छर पनपते हैं। डेंगू का मच्छर शाम के टाइम काटता है। कपड़े से अपने शरीर को ढक कर रखें। मच्छरदानी का उपयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि, डेंगू को लेकर सरकार बिल्कुल सजग है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है। सावधानी रखने की जरूरत है। डेंगू का जो ये फेज है वो निकल जायेगा। इसमें जनसहयोग की जरुरत है।डेंगू के लक्षण और सावधानियां
डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर द्वारा फैलता है। इसके लक्षणों में उच्च बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द, उल्टी, और त्वचा पर लाल दाने शामिल हो सकते हैं। गंभीर मामलों में, डेंगू हेमोरेजिक बुखार या डेंगू शॉक सिंड्रोम भी हो सकता है, जो जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकता है।बचाव के लिए ये 5 बातें जान लीजिए
मच्छरदानी का उपयोग: सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छर प्रतिकारक क्रीम लगाएं।
स्टेग्नेंट वॉटर से बचाव: घर के आसपास पानी जमा न होने दें, जैसे कि पुराने बर्तन, टायर या पॉट्स में।
मच्छर प्रतिकारक का उपयोग करें: मच्छर प्रतिकारक स्प्रे या लोशन का उपयोग करें, खासकर उन क्षेत्रों में जहां डेंगू के मामले अधिक हैं।
स्वच्छता बनाए रखें: घर और आस-पड़ोस को साफ और सूखा रखें।
डॉक्टर से परामर्श: यदि बुखार या अन्य लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Comments (0)