Bhopal: मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव (MP Weather Update) देखने को मिल रहें है। कभी तेज बारिश तो कभी ओलावृष्टि के बीच मार्च का महीना निकलते जा रहा है। मार्च में मानसून जैसी स्थिति बनी हुई है। बता दें कि होली से पहले चक्रवाती पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम में भारी बदलाव नजर आए थे। इस दौरान भारी बारिश देखने को मिली थी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी मध्यप्रदेश में सर्द हवा और उमस भरी मौसम जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
भोपाल संभाग के सभी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वही तीन मौसम सिस्टम सक्रिय होने की वजह से मौसम विभाग ने बुधवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही चमक और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। मंदसौर जिले में भारी ओलावृष्टि देखी जा रही है।
इस वजह से बन रहा ये मौसम
मौसम प्रणाली की बात करें तो अफगानिस्तान (MP Weather Update) पर एक पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पश्चिम राजस्थान और कच्छ पर चक्रवाती परिसंचरण तैयार है। जिसके प्रभाव में मध्यप्रदेश के पश्चिम इलाके में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं धार, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल और रायसेन सहित अशोकनगर जिले में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्वी और रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग और गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर और पन्ना जिलों के लिए आंधी और तेज हवाओं की येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather Update) ने भोपाल, उज्जैन और चंबल संभाग सहित अन्य स्थानों तथा धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी और कटनी जिले के लिए ओलावृष्टि, गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस संभाग में हुई भारी ओलावृष्टी
इधर ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी झांसी और ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को भारी ओलावृष्टि देखने को मिली है। 15 मिनट तक गिरे ओले से सड़कों पर ओलों की परत बिछ गई थी। इसके साथ ही 3 दिन तक ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 2 सिस्टम सक्रिय होने के कारण बेमौसम बारिश देखने को मिल रही है। तेज आंधी से भी कई घर के टेंट उड़ गए हैं।

Read More- MP News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘पाखंडी’
Comments (0)