Suresh Pachauri - मप्र सरकार की गोबर धन योजना को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ( Suresh Pachauri) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार चुनाव के समय योजनाएं ला रही है। जिस वर्ग के लिये योजना लाई जा रही है। उस वर्ग को समय पर लाभ मिल सके। सिर्फ चुनाव तक ही समिति न रहे। ऐसा न हो सिर्फ चंद लोग ही लाभान्वित हो और सबको लाभ नहीं मिल सके। जैसी लाडली लक्ष्मी योजना में होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में इस योजना का लाभ उस वर्ग को पहुंच रहा है - Suresh Pachauri
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि, योजनाओं को कॉपी करने का प्रश्न नहीं है। प्रॉपर इंप्लीमेंटेशन हो। छत्तीसगढ़ में इस योजना का लाभ उस वर्ग को पहुंच रहा है, जिस वर्ग के लिए यह योजना बनी हैं। मध्यप्रदेश में अनुभवन रहा है कि, समय-समय पर बहुत योजनाएं बनती हैं, सेकिन उसका लाभ उस वर्ग को नहीं पहुंच पाता जिसके लिए योजनाएं बनती है।
सीएम के बयान पर सुरेश पचौरी ने किया पलटवार
वहीं सीएम शिवराज सिंह के कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा बोलने पर सुरेश पचौरी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल को देखो। अल्प समय में वचन पत्र के बिंदुओं को पूरा किया। 365 दिन में 365 वादे पूरे किए। भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों का 50 हज़ार का कर्ज माफ करने का वादा किया था,ओर बाद में मना कर दिया। कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ करने को कहा था और सरकार ने विधानसभा में भी कर्ज़ माफी को स्वीकारा हैं।
ये भी पढ़ें - Modi सरकार के 9 साल, होगा बड़ा जश्न! कई योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार
Comments (0)