Bhopal: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (MP Election 2023) की तैयारियां जोरो पर है। चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियों ने हाल ही में कई घोषणाएं की है। इसी बीच शिवराज सरकार ने भी कई योजनाओं की घोषणा की है। बता दें कि पिछले दो महीने में 20 हजार करोड़ रुपये लागत से अधिक राशि की घोषणाएं की गई हैं।
बता दें इन योजनाओं में लाड़ली बहना, विंध्य एक्सप्रेस-वे, सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 'आपरेशन कायाकल्प", तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए जूते व पानी की बोतल आदि योजनाएं शामिल हैं।
अब कांग्रेस को चुनाव में इन योजनाओं का मुकाबला करना है, जिस पर जोरों से मंथन चल रहा है। कांग्रेस अपने वचन पत्र में इन योजनाओं की काट लाएगी। वह लाड़ली बहना के मुकाबले महिलाओं के लिए अलग वचन पत्र तैयार कर रही है। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, नई पेंशन योजना लागू करने की बात भी कांग्रेस कह चुकी है।
पहले की गई घोषणाओं को भी पूरा करने कि कोशिश
मुख्यमंत्री (MP Election 2023) राज्य स्तरीय बड़ी घोषणाओं के अलावा विकास यात्रा के दौरान स्थानीय स्तर की घोषणाएं भी कर चुके हैं। अभी से यह कवायद चुनावी घोषणा के आरोपों से बचने के लिए भी की जा रही है। इतना ही नहीं पहले की गई घोषणाओं को भी चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले धरातल पर लाने की पूरी कोशिश हो रही है।
इन योजनाओं कि घोषणा की गई
- लाड़ली बहना योजना। इसमें हर वर्ष 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- रीवा में 300 करोड़ की लागत से नए हवाई अड्डे का निर्माण।
- भोपाल से सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इस पर करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- 20 हजार करोड़ रुपये से शहरी क्षेत्रों में अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।
- 750 करोड़ रुपये की लागत से स्थानीय निकायों की सड़कों की मरम्मत होगी।
Read More- MP Budget Session: बजट सत्र से पहले महाकाल के दर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष Girish Gautam
Comments (0)