मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले ही दल बदल का दौर जारी है। असंतुष्ट नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में कई बीजेपी नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। वहीं अब गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवपुरी के बड़े नेता रघुराज धाकड़ ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। अब वे फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे।
कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे
मिली जानकारी के अनुसार, रघुराज धाकड़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में गुरुवार को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। रघुराज धाकड़ शिवपुरी के कोलारस विधानसभा से बड़े चेहरे माने जाते हैं। 200 गाड़ियों के काफिले के साथ हुए धाकड़ कमलनाथ के निवास पहुंचे। राकेश गुप्ता और बैजनाथ यादव के बाद रघुराज सिंह कांग्रेस में शामिल होने वाले क्षेत्र के तीसरा बड़ा नाम होगा।हमेशा से ही कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित रहा हूं
कांग्रेस में शामिल होने पर धाकड़ ने कहा कि, 'हमेशा से ही कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित रहा हूं। जैसे बड़ा विस्फोट होने पर सब तितर-बितर हो जाता है वैसे ही हमारी सरकार गिरने के बाद लोग इधर-उधर हो गए थे। हमने केवल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। 32 साल से मैंने कांग्रेस में सेवा की है। हमारे क्षेत्र में ज्यादातर विधायक कांग्रेस का ही रहा है। इस बार भी हम यही प्रतिज्ञा ले रहे हैं कि कांग्रेस का ही विधायक बनाएंगे।कांग्रेस बढ़ा रही अपना कुनबा
बता दें कि चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है। कुछ दिन पहले कांग्रेस ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ में सेंधमारी है। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के क्षेत्र के दो दिग्गजों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। एक नेता दतिया के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अवधेश नायक और दूसरी सुरखी के राजकुमार धनौरा हैं।2 महीने में ये तीसरा झटका
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2 महीने में ये तीसरा झटका लगेगा। सिंधिया के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले रघुराज सिंह धाकड़ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता के बाद अब रघुराज सिंह धाकड़ के रूप में सिंधिया को बड़ा झटका लगने जा रहा है। बताते चलें कि, एक के बाद एक नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है। कल मलखान सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता लो थी । उन्होंने यह सदस्यता पीसीसी कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह की उपस्थिति में ली थी।Read More: नरेला विधानसभा पहुंची समरसता यात्रा, मंत्री विश्वास सारंग हुए शामिल
Comments (0)