MP NEWS - एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को लेकर लगातार लगे हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बगावत का डर सता रहा है। ( MP NEWS ) इसी कड़ी में नीमच के जावद पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पार्टी के अंदर बगावत को खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं से निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की शपथ दिलवाई।
कांग्रेस राज्य में हारी हुई सीटों पर खास फोकस कर रही है
इस बार कांग्रेस राज्य में हारी हुई सीटों पर खास फोकस कर रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र जावद में ब्लॉक, मंडल, सेक्टर और बीएलए कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जानकारी के अनुसार, इस सीट पर पिछले 3 चुनाव में कांग्रेस को नाराज नेताओं की बगावत का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
टिकिट किसी को भी मिले, वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे
इस बैठक में कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं की मंशा भापकर यहां से विधानसभा की दावेदारी जता रहे सत्यनारायण पाटीदार और राजकुमार अहीर को मंच पर बुलाया और दो टूक कहा कि, वे सबके सामने कसम खाकर ऐलान करें कि, टिकिट किसी को भी मिले, वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने बगावत रोकने से की है।
पाटीदार औरअहीर ने अपने इष्टदेव और परिवार वालों की कसम खाई
आपको बता दें कि, इस मंच पर दिग्विजय सिंह के आलावा कांग्रेस के सीनियर नेता रामेश्वर निखरा, जिला प्रभारी नूरी खान मौजूद थे। दिग्विजय सिंह के कहने पर सत्यनारायण पाटीदार और राजकुमार अहीर ने मंच पर आकर अपने इष्टदेव और परिवार वालों की कसम खाई। सभी के सामने घोषणा की गई कि, चुनाव में टिकट किसी को भी मिले कोई निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगा। जबकि, अपने प्रत्याशी को जिताने में पूरी ताकत लगा देंगे।
ये भी पढ़ें - SpaceX ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘Falcon Heavy’, एलन मस्क ने ट्वीट किया फोटो
Comments (0)