छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे प्रदेश भर की नदियां, नाले और जलाशय उफान पर हैं। लगातार बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है और जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से लेकर तेज बारिश जारी है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद और बेमेतरा जैसे जिलों में भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबाजार और कांकेर समेत अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश बनी रहने की संभावना है।
लगातार बारिश के चलते जलाशय भी पूरी तरह भर चुके हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से लगभग 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। वहीं, गंगरेल बांध भी भर गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
Comments (0)