छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मानसून का असर बना हुआ है, लेकिन कई क्षेत्रों में बारिश थमने से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि, सरगुजा संभाग में अगले एक सप्ताह तक मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश और एक स्थान पर भारी वर्षा देखने को मिली है।
Comments (0)