मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई प्रवास के दौरान रविवार को दुबई में भारत सरकार के कॉन्सुल जनरल सतीश कुमार सिवन ने उनका शिष्टाचार भेंट के लिए स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन के दौरे पर रहेंगे। इस विदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश को आकर्षित करना, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण सुनिश्चित करना, तथा युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित करना है।
मुख्यमंत्री की यह विदेश यात्रा प्रदेश को वैश्विक मंच पर एक निवेश-अनुकूल और उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन. यादव के साथ सतीश कुमार सिवन ने निवेशकों के साथ संवाद में भाग लिया।
Comments (0)