ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के आईटी सत्र में डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले गूगल पर भोपाल सर्च करो तो गैसकांड आता था, लेकिन अब इस शहर की पहचान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने सभी सेक्टरों में अच्छी नीतियां बनाई हैं। सबसे अच्छी आईटी पॉलिसी बनी है।
सोलर एनर्जी सत्र में सात कंपनियों ने सोलर सेक्टर में निवेश के लिए एमओयू किए। मंत्री राकेश शुक्ला की मौजूदगी में सोलर एनर्जी, ग्रीन एनर्जी विंड एनर्जी के निवेश के बारे में बताया गया। सत्र में निवेशकों से कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। रीवा सोलर प्लांट और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पार्क की चर्चा देश भर में है। नीमच, मंदसौर, शाजापुर में नए प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं।
अवाडा समूह के विनीत मित्तल ने कहा कि मध्य प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है। यहां कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। मध्य प्रदेश देश का दिल है। हमारा समूह मालवा और बुंदेलखंड में नए उद्योग लगाएगा। विकसित भारत बनाने के लिए मध्य प्रदेश भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। हमारा समूह 15 हजार करोड़ का निवेश करेगा।
सीएम ने NTPC के चेयरमैन से की औद्योगिक विस्तार पर बात
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स (GIS) समिट उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान NTPC के चेयरमैन एवं एमडी गुरदीप सिंह से प्रदेश में औद्योगिक विस्तार को लेकर बात की गई। विचार-विमर्श के बाद एमओयू का आदान-प्रदान भी किया गया।
आईटी सेक्टर के लिए मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं
आईटी सेक्टर के सत्र में नई आईटी पॉलिसी, ड्रोन पॉलिसी की जानकारी दी गई। एडिशनल चीफ सेकेट्री संजय दुबे ने कहा कि मध्य प्रदेश में आईटी के लिए बेहतर माहौल बन चुका है। इंदौर में 100 से ज्यादा आईटी कंपनियां हैं। इंदौर आईटी का हब बन चुका है। दूसरे शहरों में भी आईटी इंडस्ट्री में निवेश आ रहे हैं। क्वालिटी एजुकेशन, बेहतर खान पान और अच्छी आबो हवा आईटी प्रोफेशनलों को आकर्षित करती है। प्रदेश सरकार आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आईटी पार्क विकसित कर रही है। जिसमें स्पेस पाने वाली कंपनियों को एसईजेड की रियायत मिल रही है। मध्य प्रदेश के शहरों में आईटी के लिए ईको सिस्टम विकसित हो चुका है।
विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर गौतम अडानी से हुई चर्चा
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स (GIS) समिट वन-टू-वन चर्चा में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर बात हुई। मध्यप्रदेश की अपार संभावनाओं, मजबूत बुनियादी ढांचे और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
मध्यप्रदेश अब इंडस्ट्रियल ग्रोथ में भी आगे
निवेशक सुनील जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का दिल कहलाता है, लेकिन अब यह इंडस्ट्रियल ग्रोथ में भी आगे है।
ईजीमाई ट्रिप के सीईओ रिकांत पिट्टी से चर्चा
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स (GIS) समिट उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन-टू-वन चर्चा में EaseMyTrip के सीईओ और सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी के साथ एक उपयोगी चर्चा की। चर्चा में निवेश के अवसरों, पर्यटन क्षेत्र के विस्तार और मध्य प्रदेश के यात्रा और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
आदित्य बिड़ला समूह प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदित्य बिड़ला समूह के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक साथ बैठक की। इस वार्ता में सतीश पई, एमडी, हिंडाल्को, एचके अग्रवाल, एमडी, ग्रासिम और थॉमस चेरियन, एमडी, एस्सेल माइनिंग शामिल हुए। इस चर्चा में मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने, औद्योगिक विकास और व्यवसाय उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में मध्य प्रदेश की स्थिति को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
आचार्य बालकृष्ण से भी निवेश पर चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने भेंट कर प्रदेश में निवेश के संबंध में सार्थक चर्चा की।
मध्य प्रदेश के बिजली बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर चर्चा
टोरेंट पावर प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की। मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों, ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार और एक स्थायी भविष्य के लिए मध्य प्रदेश के बिजली बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस चर्चा में जिगीश मेहता, निदेशक (उत्पादन) और ओम प्रकाश नैनवाल, सहायक महाप्रबंधक (भूमि, संपर्क) शामिल रहे।
Comments (0)